फ्रांस में विस्फोट, दो बच्चों सहित सात हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i109444
फ्रांस में एक इमारात में विस्फोट और आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। विस्फोट का कारण अभी ज्ञात नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १४, २०२२ १९:३६ Asia/Kolkata
  • फ्रांस में विस्फोट, दो बच्चों सहित सात हताहत

फ्रांस में एक इमारात में विस्फोट और आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। विस्फोट का कारण अभी ज्ञात नहीं है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस के दक्षिण में होने वाले विस्फोट व आग लगने से कम से कम सात लोग मारे गये। मरने वालों में एक नवजात शिशु भी शामिल है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार यह विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे हुआ। विस्फोट के बाद पास वाली इमारात में आग फैल गयी और कुल 25 लोगों को बाहर निकाल लिया गया।

फ्रांस के स्थानीय रेडियो के अनुसार विस्फोट ग्राउंड फ्लोर पर सैंडविच बेचने की एक दुकान में हुआ। जिस इमारत को नुकसान पहुंचा है वहां से गैस के कुछ सलेन्डर मिले हैं परंतु अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे विस्फोट या उसके भीषण होने के कारण थे या नहीं।

फ्रांस के गृहमंत्री ने कहा है कि आज होने वाले विस्फोट के बाद आग लग गयी और उसमें कम से कम सात लोग मारे गये और मैंने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी ताकि घटनास्थल पर पहुंच सकूं। अग्निशमन दल के लगभग 100 कर्मचारी आग बुझाने में लगे थे और काफी मेहनत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका। विस्फोट का कारण क्या था इसके बारे में जांच आरंभ हो गयी है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए