पाकिस्तान, पेशावर हमले का वीडियो जारी, काले कपड़ों में था हमलावर, 57 हताहत, 194 घायल+ वीडियोज़
पाकिस्तान के पेशावर के क़िस्सा ख़ानी बाज़ार क्षेत्र के कूचए रिसालदार की जामा मस्जिद में नमाज़े जुमा के दौरान होने वाले आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद होने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गयी है जबकि 194 लोग घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने घटना को आत्मघाती हमला क़रार दिया था और आरंभिक रूप में कहा गया कि दो हमलावर थे किन्तु बाद में जारी होने वाले सीसी टीवी फुटेज में दिखाया गया कि काले रंग की शलवार क़मीज़ में एक हमलावर मस्जिद तक पैदल ही जाता है और पिस्तौल से गेट पर खड़े पुलिसकर्मी पर हमला कर देता है।
हमलावर ने मस्जिद में घुसने की कोशिश से रोकने वाले व्यक्ति पर भी फ़ायरिंग की और फिर तेज़ी से मस्जिद के अंदर घुसकर वहां भी फ़ायरिंग करता है और ख़ुद को धमाके से उड़ा लेता है।
सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि धमाके में 5 से 6 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग किय गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पेशावर इमाम बारगाह में कायराना आतंकी हमले के बाद सीटीडी और अन्य संस्थाओं से संपर्क में हूं और कार्यवाही की ख़ुद निगरानी कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि अब हमारे पास सारी जानकारी है कि आतंकवादी कहां से आए और पूरी ताक़त से उनका पीछा करेंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान की अनेक संस्थाओं ने आज देश व्यापी प्रदर्शन की अपील की है और दो दिन के आम शोक का एलान किया है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए