Mar ०९, २०२२ ०१:०९ Asia/Kolkata
  • ईरान ने अफ़ग़ानिस्तान की सहायता में किसी संकोच से काम नहीं लिया, अमेरिकी नारे का उल्टा असर निकलाः हामिद करज़ई

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने अफगान जनता की सहायता में किसी संकोच से काम नहीं लिया।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार हामिद करज़ई ने ईरान के साथ अपने देश के संबंधों की ओर संकेत किया और कहा कि उनके राष्ट्रपति काल के दौरान इस्लामी गणतंत्र ईरान अफगानिस्तान के लोगों का घनिष्ठ व निष्ठावान दोस्त था और इस देश के लोगों की सहायता में किसी प्रकार के संकोच से काम नहीं लिया और हर हालत में वह अफगानिस्तान की जनता के साथ था।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि जब अफगानिस्तान में अमेरिका और नैटो मौजूद थे तब भी ईरान अफगानिस्तान की जनता का बेहतर सहयोगी व सहायक था। उन्होंने ईरान के पानी के अधिकार के बारे में भी कहा कि अपने राष्ट्रपति काल में हमने सदैव मंत्रिमंडल से कहा था कि ईरान हमारा बड़ा पड़ोसी है और जब हमारे पास अधिक पानी हो और हमारे पड़ोसी को पानी की कमी की समस्या का सामना हो और उसे पानी की ज़रूरत हो तो किसी प्रकार के समझौते व सहमति पर ध्यान दिये बिना हमें ईरान को अधिक पानी देना चाहिये।

उन्होंने कहा कि ईरान और अफगानिस्तान की सरकारों के दृष्टिकोणों पर ध्यान दिये बिना और आधिकारिक समझौतों से हटकर ईरान को पानी देना चाहिये क्योंकि दोनों पड़ोसी हैं। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि हम पानी के क्षेत्र में दोनों देशों के मध्य सहयोग के इच्छुक हैं और अफगानिस्तान के वर्तमान शासकों व अधिकारियों से भी मैं सिफारिश करता हूं कि वे ईरान को पानी देने में संकोच से काम न लें।

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने आतंकवाद से मुकाबले के बहाने अफगानिस्तान पर अमेरिकी हमले के बारे में भी कहा कि आतंकवाद से मुकाबले का अमेरिकी नारा अफगानिस्तान के लोगों के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द बन गया और उसका उल्टा असर निकला और लोगों के घरों पर बमबारी करके उन्हें बर्बाद कर दिया गया और अफगानिस्तान के लोग इन हमलों में मारे गये। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स