नेटो के ख़िलाफ़ खुलकर सामने आए ज़ेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप में नेटो की निंदा की है।
यूक्रेन युद्ध जारी है। अब यह 27वें दिन में प्रविष्ठ हो चुका है। रूस द्वारा नेटो के विस्तार के प्रति कई चेतावनियां देने और नेटो की ओर से उसे पूरी तरह से अनदेखा करने के बाद पुतीन ने यूक्रेन के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही का आदेश जारी किया था।
यूक्रेन के बारे में नेटो के व्यवहार को लेकर ज़ेलेंस्की आजकल बहुत नाराज़ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में नेटो रूस से डर रहा है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि नेटो को अब यह स्पष्ट रूप में कह देना चाहिए कि वह उनके देश को स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि वे रूस से डरते हैं। हमारा साथ न देने की स्थति में नेटो के सदस्य डरपोक कहे जाएंगे।
इससे पहले भी वेलोदेमीर ज़ेलेंस्की कह चुके हैं कि हमे अब यह बात स्वीकार करनी चाहिए कि यूक्रेन, नेटो का सदस्य नहीं बन पाएगा। कुछ समय पहले चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि अमरीका के उकसावे पर नेटो ने जो कार्यवाहियां की वे कार्यवाहियां ही यूक्रेन और रूस के बीच टकराव का कारण बनी हैं।
ज्ञात रहे कि नेटो में यूक्रेन की सदस्यता को लेकर यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रभारी ने कहा है कि पश्चिम की ओर से यूक्रेन को नेटो की सदस्यता का वादा देना ग़लत था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए