इराक़ी प्रधानमंत्री ने शांतिपूर्ण ढंग से संकटों के समाधान पर बल दिया
(last modified Wed, 30 Mar 2022 09:57:24 GMT )
Mar ३०, २०२२ १५:२७ Asia/Kolkata
  • इराक़ी प्रधानमंत्री ने शांतिपूर्ण ढंग से संकटों के समाधान पर बल दिया

इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलक़ाज़ेमी ने लग्ज़म्बर्ग के विदेशमंत्री और उनके साथ इराक की यात्रा पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल से भेंट में कहा कि बगदाद विश्व के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दुनिया में जारी लड़ाइयों के शांतिपूर्ण समाधान ढंग से समाधान का इच्छुक है।

इसी प्रकार उन्होंने लग्ज़म्बर्ग के विदेशमंत्री से मुलाकात में कहा कि बगदाद आतंकवाद से मुकाबले सहित विभिन्न क्षेत्रों में  यूरोप के साथ सहयोग जारी रखेगा।

इराकी प्रधानमंत्री के अलावा बगदाद में इराकी राष्ट्रपति बरहम सालेह ने भी लग्ज़म्बर्ग के विदेशमंत्री से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों के बारे में विचार- विमर्श किया।

इसी प्रकार मानवीय मामले, रूस-यूक्रेन युद्ध और इराक सहित पूरी दुनिया पर इस युद्ध से पड़ने वाले प्रभाव दोनों पक्षों के बीच वार्ता के बिन्दु थे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स