सोमालिया में हाहाकार, भूख से मर रहे हैं लोग
संयुक्त राष्ट्र संघ का कहना है कि सोमालिया को सूखे का ख़तरा है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के प्रवक्ता ने कहा है कि इस समय सोमालिया के समाने बारिश न होने, खाद्य पदार्थों की बढ़ी हुई क़ीमतों और मानवीय सहायता न भेजे जाने की वजह से सूखेपन का सामना है।
स्टीफ़न दूजारिक ने कहा कि हमें डर है कि सोमालिया के 6 क्षेत्रों को अभी से जून तक कम बारिश की वजह से सूखे और भुखमरी का सामना हो सकता है।
उन्होंने कहा कि पूरे सोमालिया की स्थिति ख़तरनाक रूप धारण करती जा रही है जिससे 49 लाख लोगों के प्रभावित होने की आशंका है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि सोमालिया में 80 प्रतिशत से अधिक जल भंडार ख़त्म हो रहे हैं, शाबिल और जोबा नदियों में पानी का स्तर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
उनके अनुसार एक अनुमान है कि इस समय 35 लाख लोगों को पर्याप्त मात्रा में पहुंच नहीं है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए