काबुल में कई विस्फोट, 27 हताहत, ईरान ने अफ़ग़ानिस्तान में होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की
(last modified Tue, 19 Apr 2022 12:11:22 GMT )
Apr १९, २०२२ १७:४१ Asia/Kolkata
  •  काबुल में कई विस्फोट, 27 हताहत, ईरान ने अफ़ग़ानिस्तान में होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबज़ादे ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिम में होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की है।

विदेशमंत्रालय के प्रवकता ने अफगान अधिकारियों का आह्वान किया है कि वे इस आतंकवादी हमले के ज़िम्मेदारों को गिरफ्तार करके उन्हें दंडित करें। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के "क़लये नो" क्षेत्र में एक सरकारी और दूसरे निजी शिक्षा केन्द्र के सामने कई विस्फोट हुए जिसमें कम से कम 27 व्यक्ति हताहत और दसियों घायल हुए हैं।

अफगानिस्तान की सत्ता की बागडोर तालेबान के हाथ में जाने से पहले काबुल के पश्चिम में सैयदुश्शोहदा, मौऊद और कौसर नामक शिक्षा केन्द्रों पर आतंकवादी हमले हो चुके हैं।

अफगानी सूत्रों ने एलान किया है कि काबुल के पश्चिम में आज होने वाले विस्फोटों के बाद तालेबान ने पत्रकारों को इन विस्फोटों की खबर को कवरेज करने की अनुमति नहीं दी। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार तालेबान के सुरक्षा बलों ने कुछ पत्रकारों के कैमरों को छीन लिया और उनके साथ बुरा व्यवहार किया।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबज़ादे ने अपने ट्वीटर पेज एकाउंट पर लिखा कि तकफीरियों ने एक बार फिर अपराध किया और अफगानिस्तान की भूमि को निर्दोष नौनेहालों के खून से रंगीन कर दिया। इसी प्रकार उन्होंने लिखा कि अपराधियों ने रमज़ान महीने की हुरमत व प्रतिष्ठा का भी ध्यान नहीं रखा। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स