विश्व क़ुद्स की तैयारियां, पाकिस्तानियों ने कसी कमर
फ़िलिस्तीनी फ़ाउंडेशन पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में अलक़ुद्स कांफ़्रेंस का आयोजन किया जिसमें पाकिस्तान के विभिन्न राजनैतिक और धार्मिक हस्तियों ने भाग लिया।
इस कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पवित्र रमज़ान के अतिम जुमे को दुनियाभर की तरह पाकिस्तान में भी विश्व क़ुद्स दिवस मनाया जाएगा और जनता विश्व क़ुद्स दिवस के कार्यक्रमों में भरपूर ढंग से भाग लेगी।
वक्ताओं का कहना था कि फ़िलिस्तीन मुद्दा, इस्लामी जगत का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है और इस्राईल इस्लामी जगत में खंजर की तरह है। इस कार्यक्रम में शामिल राजनैतिक और धार्मिक हस्तियों ने मस्जिदुल अक़सा पर इस्राईल के निरंतर हमलों, मस्जिदुल अक़सा के अनादर और फ़िलिस्तीनियों पर बेपनाह हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि पहले क़िबले की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार की क़ुर्बानी से संकोच नहीं करेंगे।
वक्ताओं ने अरब देशों की ओर से इस्राईल के साथ संबंधों को समान्य बनाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अरब देशों के अधिकारियों को चाहिए कि वह फ़िलिस्तीनी जनता का समर्थन करें और इस्राईल के साथ संबंधों के बारे में पुनर्विचार करें, पाकिस्तान फ़िलिस्तीन फ़ाउंडेशन के संस्थापक साबिर अबू मरियम का कहना था।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि फ़िलिस्तीनी मुद्दे सहित इस्लामी जगत की सारी समस्याओं की जड़, सबसे बड़ा शैतान अमरीका है और वह इस्राईल जो ग्रेटर इस्राईल की बातें करता था,आज उसने अपने चारों ओर बड़ी बड़ी दीवारें खड़ी कर दीं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए