बैतुल मुकद्दस ईसाईयों और मुसलमानों के मध्य एकता का रास्ता हैः मादरू
वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति ने विश्व कुद्स के उपलक्ष्य में अपने संदेश में कहा है कि बैतुल मुकद्दस ईसाईयों और मुसलमानों के मध्य एकता का रास्ता है और उन्होंने फिलिस्तीनी राष्ट्र की आकांक्षाओं के समर्थन पर बल दिया।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार निकोलस मादरू ने कहा कि हमारा ईमान हमें एकजुट करेगा, बैतुल मुकद्दस हमें एकजुट करेगा और यह ईसाईयों और मुसलमानों के मध्य एकता का रास्ता है। इस आधार पर हम अपनी आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले फिलिस्तीनी लोगों व जनता की आकांक्षाओं का समर्थन करते हैं।
वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति ने इसी प्रकार फिलिस्तीन में जायोनी शासन की विस्तारवादी नीतियों की एक बार फिर भर्त्सना की और दोनों पक्षों का आह्वान किया कि वार्ता के माध्यम से मतभेदों का समाधान करें।
वेनेज़ोएला के विदेशमंत्री ने भी गत मंगलवार को फिलिस्तीनी राष्ट्र के खिलाफ जायोनी शासन के हमलों की भर्त्सना की थी और अंतरराष्ट्रीय संगठनों व संस्थाओं का आह्वान किया था कि वे अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में जो हिंसात्मक कार्यवाहियां हो रही हैं उनके समाधान के लिए प्रयास करें।
वेनेज़ोएला के विदेशमंत्रालय ने भी पिछले सप्ताह एक विज्ञप्ति जारी करके मस्जिदुल अक्सा में फिलिस्तीनी नमाज़ियों पर जायोनी सैनिकों के हमलों की भर्त्सना की थी। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!