सेनेगाल, शिशु वार्ड में लगी भीषण आग, 11 मासूमों की मौत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i113102-सेनेगाल_शिशु_वार्ड_में_लगी_भीषण_आग_11_मासूमों_की_मौत
पश्चिम अफ़्रीक़ी देश सेनेगाल में बड़ी दुर्घटना घटी।
(last modified 2025-07-10T11:38:50+00:00 )
May २६, २०२२ १५:५९ Asia/Kolkata
  • सेनेगाल, शिशु वार्ड में लगी भीषण आग, 11 मासूमों की मौत

पश्चिम अफ़्रीक़ी देश सेनेगाल में बड़ी दुर्घटना घटी।

तिवाउने क्षेत्र में एक अस्पताल में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएफ़पी ने सेनेगाल के राष्ट्रपति मैकी सैल के हवाले से यह जानकारी दी है।

राष्ट्रपति मैकी सैल के हवाले से कहा गया कि मैंने अभी-अभी एक बेहद दुखद और निराशाजनक खबर सुनी। तिवाउने के एक सार्वजनिक अस्पताल में नवजात विभाग में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है।

राष्ट्रपति सैल ने कहा कि यह दुर्घटना देर रात हुई, मैं मासूम बच्चों की माताओं और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

सेनेगाल के राजनेता डीओपीसी के अनुसार यह त्रासदी तिवाउने के परिवहन केंद्र के अस्पताल में हुई थी। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

प्रशासन का कहना है कि वह आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। सेनेगल के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी आग लगने की घटना में से एक है। पिछले साल भी सेनेगल में एक अस्पताल के नियोनेटल वार्ड में आग लग गई थी जिसमे 4 बच्चों की मौत हो गई थी।

वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली में भाग लेने के लिए जेनेवा में मौजूद सेनेगल के स्वास्थ्यमंत्री ने बच्चों की मौत की घटना के बाद अपना दौरा संक्षिप्त करके स्वदेश वापस लौटने का एलान किया है। (AK)

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए