अमरीका के उकसावे में आकर बुरे फंसा यूनान
Jun ०७, २०२२ १३:०४ Asia/Kolkata
ईरान की पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स की नौसेना ने समुद्री क़ानूनों का हनन करने वाले दो यूनानी जहाज़ों को रोक लिया था और उसे ईरान के तट पर ले आए थे। इससे कुछ दिन पहले यूनान ने खुले आम समुद्री क़ानूनों का हनन करते हुए एक समुद्री जहाज़ को रोक लिया था जो ईरान के फ़्लैग के साथ समुद्री यात्रा पर था और उस पर लदा तेल अमरीका के हवाले कर दिया था।
टैग्स