परमाणु युद्ध के ख़तरे से विश्व अभी निकल नहीं पाया हैः गुटेरस
संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव ने पूरी दुनिया को परमाणु युद्ध के ख़तरे से आगाह किया है।
एंटोनियो गुटेरस ने एनपीटी की वार्षिक बैठक के अवसर पर कहा है कि विश्व, अभी भी परमाणु युद्ध के ख़तरे की ज़द में है।
उन्होंने कहा कि शीत युद्ध के आरंभ से लेकर अबतक विश्व को परमाणु युद्ध का ख़तरा इस समय सबसे अधिक है। राष्ट्रसंघ के महासचिव का कहना था कि समीकरणों की एक छोटी सी भूल, बहुत बड़ी तबाही का कारण बन सकती है।
उन्होंने यूक्रेन संकट, कोरिया प्रायद्वीप के तनाव और पश्चिमी एशिया में पाए जाने वाले तनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि परमाणु शस्त्रों का विनाश ही इसके प्रयोग न किये जाने की गारेंटी बन सकता है।
याद रहे कि सन 1970 में एनपीटी लागू हुआ था जिसपर अबतक 191 से अधिक देश हस्ताक्षर कर चुके हैं। एनपीटी समझौते के आधार पर वे देश जिनके पास परमाणु शस्त्र नहीं हैं वे इस बात के प्रति कटिबद्ध हैं कि परमाणु हथियारों को हासिल नहीं करेंगे।
इसके विपरीत वे देश जिनके पास परमाणु शस्त्र मौजूद हैं वे अपने शस्त्रागारों को नष्ट करने के लिए वार्ता करेंगे। इसी बीच सबने शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के प्रयोग पर सहमति जताई है।
ज्ञात रहे कि मध्यपूर्व में अवैध ज़ायोनी शासन ने एनपीटी पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं और उसके पास परमाणु शस्त्र मौजूद हैं। अमरीका के आशीर्वाद से ज़ायोनी शासन ने अपने परमाणु हथियारों को अन्तर्राष्ट्रीय निरीक्षण से बचा रखा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए