नेपालः मधेसी फिर उतरे सड़कों पर
(last modified Sun, 15 May 2016 19:41:04 GMT )
May १६, २०१६ ०१:११ Asia/Kolkata
  • नेपालः मधेसी फिर उतरे सड़कों पर

भारत और नेपाल के मध्य हालिया तनाव के दौरान नेपाल में मधेसी समुदाय ने फिर से प्रदर्शन आंरभ कर दिया है।

नये संविधान का विरोध करते हुए नेपाल के अल्पसंख्यक मधेसी समुदाय ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में सड़क पर प्रदर्शन किया जिसके दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़पें भी हुई हैं। समाचारों के अनुसार सरकारी इमारतों के बाहर दंगारोधी पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को बाधा पार करके सरकारी इमारतों और संसद में घुसने की कोशिश करने वाले प्रदर्शनकारियों को बल प्रयोग करके रोक दिया।

नेपाल में सरकार विरोधी गठजोड़ के एक नेता एसएन शुक्ला ने बताया कि रविवार को होने वाला प्रदर्शन सरकार की गलत नीतियों के कारण था और हम अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन जारी रखेंगे।

याद रहे दक्षिण नेपाल में फ़रवरी तक चले आठ महीने के मधेसियों के आंदोलन में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

मधेसी नए संविधान का विरोध कर रहे हैं और इन के प्रदर्शनों के बाद नेपाल और भारत के संबंधों में तनाव पैदा हो गया था।

नेपाल सरकार का आरोप है कि भारत मधेसियों को भड़का रहा है जबकि भारत ने सदैव इन आरोपों का खंडन किया है। (Q.A.)