पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, 20 की जलकर मौत, 6 घायल
(last modified Tue, 16 Aug 2022 07:36:46 GMT )
Aug १६, २०२२ १३:०६ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, 20 की जलकर मौत, 6 घायल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंगलवार को एक यात्री बस और एक तेल टैंकर के बीच भीषण टक्कर होने से कम से कम 20 लोगों की जलकर मौत हो गई।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान के लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दूर मुल्तान सिक्खर मोटरवे पर लाहौर से कराची जा रही बस की एक तेल टैंकर से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई जिसके कारण 20 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। आग में झुलस गए छह यात्रियों को मुल्तान के नश्तार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वाले कुछ लोगों के शव पूरी तरह झुलस गए हैं और उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है। ऐसे शवों को डीएनए जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद शवों की पहचान करके उसके परिवार को सौंपे जाएंगे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस और टैंकर में हुई टक्कर की आवाज़ इतनी ज़ोरदार थी कि आसपास के इलाक़े में भी धमाके की आवाज़ सुनी गई है। लोगों का कहना है कि हादसे के बाद दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए, जिससे बचाव एवं दमकल दलों को बचाव अभियान को अंजाम देने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि पंजाब प्रांत में यह तीन दिनों के भीतर दूसरी घटना है। इससे पहले पा शनिवार को भी एक ट्रक और बस के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें