मौत के मुंह में जाते-जाते बचे यूक्रेन के राष्ट्रपति!
(last modified Thu, 15 Sep 2022 12:06:33 GMT )
Sep १५, २०२२ १७:३६ Asia/Kolkata
  • मौत के मुंह में जाते-जाते बचे यूक्रेन के राष्ट्रपति!

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति के प्रवक्ता सर्गेई न्याकिफोरोव ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि राजधानी कीव में एक यात्री कार राष्ट्रपति जेलेंस्की के वाहन और उनके काफिले से टकरा गई थी।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यूक्रेन के राष्ट्रपति बुधवार को उस समय बाल-बाल मौत के मुंह में जाने से बज गए जब उनकी गाड़ी से एक कार आकर टकरा गई। यूक्रेनी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि डॉक्टर ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की जांच की, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं लगी। प्रवक्ता के अनुसार क़ानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा घटना की जा रही है, हालांकि उन्होंने विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है। ज़ेलेंस्की ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी यूक्रेन के एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब, इज़ियम के पुन: क़ब्ज़े किए गए शहर का दौरा किया था। इससे पहले खबर आई थी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की हत्या का प्रयास विफल हो गया है। जनरल जीवीआर के टेलीग्राम चैनल पर, यूरो वीकली न्यूज़ के हवाले से यह जानकारी बुधवार को जारी की गई। इस आउटलेट के अनुसार, यह जानकारी नहीं है कि यह हत्या का प्रयास कब हुआ। वैसे इस ख़बर की पुष्टि अभी तक कहीं से नहीं हुई है।  

इस बीच यह ख़बर सामने आई है कि अमेरिका ने यूक्रेन को समर्थन जारी रखने का संकल्प जताते हुए कहा है कि यूक्रेन के लोग अपने देश की रक्षा करने और रूस द्वारा कब्ज़े में ली गई अपनी ज़मीन को वापस लेने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं। बता दें कि रूस ने इसी साल 24 फ़रवरी को यूक्रेन के ख़िलाफ़ एक विशेष सैन्य अभियान आरंभ किया था, लेकिन यूक्रेन की सेना ने अप्रैल की शुरुआत में कीव के आसपास के बड़े क्षेत्रों को वापस अपने अधिकार में ले लिया, जब रूस ने राजधानी कीव की ओर बढ़ने का इरादा छोड़ दिया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम यूक्रेन के लोगों के लिए बात नहीं करने जा रहे हैं, बल्कि हम इसे यूक्रेन के लोगों पर छोड़ देंगे ताकि वे अपने अभियानों के बारे में खुद बताएं। लेकिन यह स्पष्ट है कि वे अपने देश की रक्षा करने और अपनी ज़मीन फिर से पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें युद्ध के मैदान में सफल होने के लिए आवश्यक समर्थन देना जारी रखेंगे।'' (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें