Sep १६, २०२२ १३:३४ Asia/Kolkata
  • एलन मस्क और ट्वीटर में विवाद बढ़ा, डेटा सुरक्षा पर उठाए सवाल

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है।

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने अदालत में जवाब दाखिल करते हुए ट्विटर पर डेटा सुरक्षा में गंभीर ख़ामियों को छुपाकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

एलन मस्क ने अदालत से मांग की है कि उनके और ट्विटर के बीच हुई 44 बिलियन डॉलर की डील को रद्द करने की अनुमति दी जाए। एलन मस्क ने एक ट्विटर व्हिसलब्लोअर के आरोपों को अपनाकर अपने पहले दायर मुकदमे में बदलाव करते हुए जवाब दाखिल किया है।

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला कंपनी के सीईओ ने ट्विटर पर यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ने उनसे छुपाया कि वह यूजर्स डेटा के मामले में फेडरल ट्रेड कमीशन के साथ 2011 के समझौते का पालन नहीं कर रहा था।

ज्ञात रहे कि अब ट्विटर कंपनी यह चाहती है कि अदालत एलन मस्क को कंपनी के 54.20 डालर प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने का आदेश दे।

ट्विटर के वकीलों ने अदालत में कहा है कि व्हिसलब्लोअर का दावा है कि मस्क उनके मामले में शामिल हो गए, या तो सौदे के समझौते को समाप्त करने के लिए आधार नहीं थे या धोखाधड़ी के मानक को पूरा करने में विफल रहे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स