काबुल आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई
(last modified Sat, 01 Oct 2022 11:59:42 GMT )
Oct ०१, २०२२ १७:२९ Asia/Kolkata
  • काबुल आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई

शुक्रवार को काबुल के एक शिक्षा केन्द्र में हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।

शुक्रवार को काबुल के पश्चिम में स्थित दश्त पर्ची इलाक़े के काज शिक्षा केन्द्र में एक भीषण आतंकवादी बम धमाका हुआ था, जिसमें मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

पिछले साल अगस्त में जब से तालिबान ने काबुल की सत्ता संभाली है, देश के विभिन्न इलाक़ों में ख़ास तौर पर शिया मुसलमानों की मस्जिदों और इमामबाड़ों को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया गया है।

तालिबान आतंकवादी हमलों के लिए तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं और इस आतंकवादी गुट ने भी कई हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

इन हमलों में अब तक सैकड़ों लोग हताहत और घायल हो गए हैं।

शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले में 80 लोग घायल हो गए थे, जिसमें से कई हालत नाज़ुक थी, इसीलिए मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई जा रही थी।

शुक्रवार को काबुल पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद से पहली प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई, इसी अवसर पर एक ऐसे शिक्षा केन्द्र को निशाना बनाया गया, जहां प्रवेश परीक्षा आयोजित हो रही थी। msm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स