Oct २४, २०२२ १०:५३ Asia/Kolkata
  • कुख्यात लेखक सलमान रुशदी की एक आंख गयी, हाथ भी हुआ बेकार

कुख्यात लेखक सलमान रुश्दी की एक आंख की रोशनी पूरी तरह चली गई है जबकि उसका एक हाथ भी पूरी तरह से बेकार हो चुका है।

सलमान रुशदी प्रोग्राम के मैनेजर ने कहा कि अगस्त में हुए हमले के बाद उनके कुछ अंगों पर प्रभाव पड़ा है। रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क शहर में आयोजित साहित्यिक कार्यक्रम में चाकू से हमला हुआ था। न्यूयार्क सिटी में सलमान रुशदी पर हमले को दो महीने से अधिक का समय हो जाने के बाद प्रोग्राम मैनेजर ने पुष्टि की है कि इस हमले में उनकी एक आंख चली गयी है।

ब्रिटिश समाचार पत्र गार्डियन ने सलमान रुशदी के प्रोग्राम के मैनेजर के हवाले से बताया कि उनकी एक आंख चली गयी और वह अपना एक हाथ भी प्रयोग नहीं कर सकते। सलमान रुशदी प्रोग्राम के डायरेक्टर ने बताया कि रुश्दी की हालत गंभीर है।

गौरतलब है कि रुश्दी पर उस वक्त जानलेवा हमला हुआ था जब वह स्पैन के अखबार एल पाइस को इंटरव्यू दे रहे थे।

प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि रुश्दी को गले में तीन गंभीर घाव हैं, नसों के कटने की वजह से एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया है, इसके अलावा उनकी छाती और धड़ पर 15 घाव हैं।

बताया जाता है कि सलमान रुश्दी के गले और धड़ पर 24 साल के लड़के ने उस वक्त हमला किया जब वह शैटोक्वा संस्थान में लेक्चर देने जा रहे थे। हमले में गंभीर रूप से घायल रुश्दी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, उनके हाथों की नसें कट गईं, लिवर में घाव हो गया और आंख की रोशनी चली गई। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स