मेरी जान को अब भी ख़तरा हैः इमरान ख़ान
(last modified Thu, 17 Nov 2022 05:28:39 GMT )
Nov १७, २०२२ १०:५८ Asia/Kolkata
  • मेरी जान को अब भी ख़तरा हैः इमरान ख़ान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बयान दिया है कि उनकी जान को अब भी ख़तरा है, कुछ लोग उन्हें ख़त्म करने की कोशिश कर सकते हैं।

पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ पार्टी के चीफ़ इमरान ख़ान ने कहा कि वज़ीराबाद जानलेवा हमले के बाद भी उनकी जान को ख़तरा है।

फ़्रांसीसी न्यूज़ी चैनल फ़्रांस 24 टुडे को दिए गए इंटरव्यू में इमरान ख़ान ने कहा कि बदक़िस्मती से मुझे लगता है कि वो लोग दोबारा कोशिश कर सकते हैं, मेरी जान को अब भी ख़तरा है, वो लोग मुझे ख़त्म करना चाहते थे क्योंकि मेरी पार्टी पाकिस्तान की सबसे लोकप्रिय पार्टी है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें बड़े पैमाने पर जन समर्थन हासिल है और मुझे रास्ते से हटाने का एक ही रास्ता मुझे ख़त्म करना है इसलिए मेरे ख़याल में अब भी ख़तरा मौजूद है।

इमरान ख़ान ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जिनका मैंने नाम लिया है हम उनके अतीत से अवगत हैं, यह एक्स्ट्रा जुडीशियल कार्यवाहियों में लिप्त रहे हैं और अब भी निष्पक्ष जांच होगी तो साबित हो जाएगा कि इस सब की योजनाबंदी की गई और इसे मज़हबी जुनून का चेहरा दिया गया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें