नेपाल विमान दुर्घटना, 72 में से 62 लोगों के शव मिले
https://parstoday.ir/hi/news/world-i120608-नेपाल_विमान_दुर्घटना_72_में_से_62_लोगों_के_शव_मिले
रविवार को नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के क़रीब यती एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १५, २०२३ १५:५७ Asia/Kolkata
  • नेपाल विमान दुर्घटना, 72 में से 62 लोगों के शव मिले

रविवार को नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के क़रीब यती एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

अधिकारियों का कहना है कि अब तक 62 लोगों के शव निकाले गए हैं, जबकि विमान के मलबे से दो लोग जीवित निकाले गए हैं, लेकिन दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन लैंडिंग से पहले वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सूत्रों का कहना है कि यह विमान पोखरा हवाईअड्डे से डेढ़ किलोमीटर दूर सेती नदी के पास एक गहरे खाईनुमा गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

विमान में नेपाल के 53, भारत के 5, रूस के 4, कोरिया के 2 और आयरलैंड, अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के एक-एक यात्री सवार थे।

विमान ने रविवार को स्थानीय समय के अनुसार, 10 बजकर 32 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी। विमान के साथ आख़िरी संपर्क 10 बजकर 50 मिनट पर हुआ था।

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरुला ने बताया है कि यात्रियों में नेपाल के 53 और भारत के 5 लोग शामिल थे।

निरुला ने बताया कि बचाव कार्य जारी है, हम अभी और जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।

पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि जब यह विमान विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय उसके लैंड करने में सिर्फ़ 10 से 20 सेकंड ही बचे थे।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखाः यती एयरलाइन्स का विमान ANC ATR यात्रियों के लेकर काठमांडू से पोखरा जा रहा था। इसमें 72 लोग सवार थे। मैं सुरक्षाकर्मियों, नेपाल सरकार की अन्य एजेन्सियों और आम लोगों से अपील करता हूं कि वह राहत और बचाव कार्य में मदद करें। msm