न्यूज़ीलैण्ड को मिला नया प्रधानमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/world-i120922-न्यूज़ीलैण्ड_को_मिला_नया_प्रधानमंत्री
जैसिंडा अर्डर्न के बाद अब न्यूज़ीलैण्ड को एक नया प्रधानमंत्री मिला है जिनका नाम है क्रिस हिपकिंस। 
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २५, २०२३ १४:५० Asia/Kolkata
  • न्यूज़ीलैण्ड को मिला नया प्रधानमंत्री

जैसिंडा अर्डर्न के बाद अब न्यूज़ीलैण्ड को एक नया प्रधानमंत्री मिला है जिनका नाम है क्रिस हिपकिंस। 

क्रिस हिपकिंस अबसे न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री होंगे।  वे न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री होने के साथ ही वहां की लेबर पार्टी के प्रमुख भी बन गए हैं।  प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद क्रिस हिपकिंस ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है।  उनका कहना था कि आने वाली चुनौतियों का मुक़ाबला करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं।

न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री का पद संभालने से पहले क्रिस हिपकिंस वहां के मंत्री रह चुके हैं।  उनके बारे में बताया जाता है कि कोरोना महामारी के दौरान इससे निबटने के लिए हिपकिंस ने काफी मेहनत की थी जिसकी पूरी दुनिया में सराहना की गई थी।  न्यूज़ीलैण्ड में अक्तूबर 2023 में आम चुनाव होने जा रहे हैं।

याद रहे कि न्यूज़ीलैण्ड की पूर्व प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपने त्यागपत्र की अचानक घोषणा कर दी थी।  उन्होंने अपने एक संबोधन में कहा था कि वे न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी के प्रमुख का पद छोड़ने जा रही हैं।

जैसिंडा अर्डर्न का कहना था कि 7 फरवरी को वे अपने दोनो पदों को छोड़ देंगी।  जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि अपने पांच वर्षों के कार्यकाल से मैं थक गई हूं।  उन्होंने कहा कि मैं यह महसूस करती हूं कि अगले कार्यकाल के लिए मैं तैयार नहीं हूं।  बड़े पद के साथ ज़िम्मेदारी भी बड़ी होती है। 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें