आपदा में भी अवसर तलाशता अमेरिका! दर्द बांटने वाला देश ज़ख़्मों पर मरहम कहां लगाएगा! व्हाइट हाउस का मानवीय सहायता देने से साफ इंकार
(last modified Wed, 08 Feb 2023 12:34:43 GMT )
Feb ०८, २०२३ १८:०४ Asia/Kolkata
  • आपदा में भी अवसर तलाशता अमेरिका! दर्द बांटने वाला देश ज़ख़्मों पर मरहम कहां लगाएगा! व्हाइट हाउस का मानवीय सहायता देने से साफ इंकार

मानवाधिकारों का दावा करने वाले अमेरिका ने सीरिया में विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों को किसी भी तरह की कोई भी सहायता देने से इनकार कर दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ऐसे समय में जब भीषण भूकंप ने सीरिया में व्यापक तबाही मचाई है और पीड़ितों को अंतर्राष्ट्रीय मानवीय सहायता की तत्काल आवश्यकता है, अमेरिका ने कहा है कि वह सीरिया की किसी भी स्थिति में मदद नहीं करेगा। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि सीरिया में आए भीषण भूकंप के बाद वहां जारी राहत कार्यों में अमेरिका द्वारा किसी भी स्तर का कोई सहयोग नहीं दिया जाएगा। अमेरिकी विदेश मंत्री ने दावा किया कि सीरिया में हमारे मानवीय केंद्र हैं और हम उन्हें बजट प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर कह रहे हैं कि हम भूकंप पीड़ितों को राहत पहुंचाने की प्रक्रिया में सीरिया की मदद नहीं करेंगे।

ईरान से सीरिया के लिए जाती राहत सामग्रियां।

इस बीच, सीरिया में भूकंप पीड़ितों के लिए इस्लामी गणराज्य ईरान से मानवीय सहायता की तीसरी खेप को लेकर एक विमान हलब हवाई अड्डे पर उतरा है। इस अवसर पर अलेप्पो हवाई अड्डे पर ईरान के काउंसलर जनरल ने कहा कि ईरान की ओर से यह मानवाता प्रेमी सहायता यह संदेश देती है कि ईरान न केवल युद्ध के दौरान बल्कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी सीरिया के लोगों और सरकार के साथ खड़ा है।  उन्होंने कहा कि पश्चिम के आर्थिक आतंकवाद को भी हम एकजुट होकर पराजित करेंगे। बता दें कि ईरान से मानवीय सहायता अब तक दमिश्क़, लाज़िक़्या और अलेप्पो तक पहुंचाई जा चुकी है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

 

टैग्स