रूस को यूक्रेन युद्ध की भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगीः बाइडेन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i121794-रूस_को_यूक्रेन_युद्ध_की_भारी_क़ीमत_चुकानी_पड़ेगीः_बाइडेन
जो बाइडेन का कहना है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतीन की धारणा बिल्कुल ग़लत है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २२, २०२३ ०८:२८ Asia/Kolkata
  • रूस को यूक्रेन युद्ध की भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगीः बाइडेन

जो बाइडेन का कहना है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतीन की धारणा बिल्कुल ग़लत है।

अमरीका के राष्ट्रपति के अनुसार जब रूस के राष्ट्रपति ने अपने टैंक यूक्रेन भेजे थे तो उस समय उनकी सोच यह थी कि हम जीत जाएंगे लेकिन यह ग़लत सोच थी। 

मंगलवार की रात पोलैण्ड में बोलते हुए जो बाइडेन ने कहा कि रूस को यूक्रेन युद्ध की भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी।  अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम और हमारे घटक यूक्रेन को हथियार भेजते रहेंगे।  उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार इसी सप्ताह रूस के विरुद्ध अधिक प्रतिबंध लगाने जा रही है। 

हालांकि मंगलवार के अपने भाषण में विलादिमीर पुतीन ने पश्चिमी देशों को ही यूक्रेन युद्ध का ज़िम्मेदार बताया था।  रुस के संदर्भ में पश्चिम की नीतियों की भर्त्सना करते हुए पुतीन ने कहा कि यूक्रेन युद्ध आरंभ होने से पहले ही पश्चिम ने यूक्रेन के लिए हथियारों की सप्लाई शुरू कर दी थी।  पुतीन का कहना था कि यूक्रेन युद्ध को टालने के लिए आरंभ में माॅस्को की ओर से अथक कूटनैतिक प्रयास किये गए किंतु अमरीका के साथ पश्चिम ने इनको सफल नहीं होने दिया।  हम अब भी वार्ता के लिए तैयार हैं किंतु बिना किसी शर्त के वार्ता करना चाहते हैं।

रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि वास्तव में युद्ध की शुरूआत पश्चिमी शक्तियों के कारण हुई।  वे यूक्रेन के कंधे पर रखकर बंदूक़ चला रहे हैं और उसको मूर्ख बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि यूक्रेन युद्ध आरंभ होने से लेकर अबतक अमरीका ने यूक्रेन की 68 अरब डाॅलर की सैन्य और आर्थिक सहायता की है।  पश्चिम की ओर से अबतक यूक्रेन को लगभग 150 अरब डाॅलर की सहायता की जा चुकी है।  उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन युद्ध आरंभ हुआ था जो अभी भी जारी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए