राष्ट्रसंघ ने की मज़ारे शरीफ़ हमले की निंदा
(last modified Sun, 12 Mar 2023 05:47:13 GMT )
Mar १२, २०२३ ११:१७ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रसंघ ने की मज़ारे शरीफ़ हमले की निंदा

अफ़ग़ानिस्तान के मज़ारे शरीफ़ में पत्रकारों के पुरस्कार समारोह में हुए हमले की राष्ट्रसंघ ने कड़ी निंदा की है।

अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रसंघ के कार्यालय ने एक बयान जारी करके पत्रकारों के पुरस्कार समारोह में किये गए आतंकी हमले को निंदनीय बताया है। 

बयान में कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान के पत्रकार बहुत ही दिलेरी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं।  राष्ट्रसंघ के अनुसार एसे पत्रकारों की रक्षा की जानी चाहिए।  उसने तालेबान से मांग की है कि अफ़ग़ानिस्तान में मीडिया कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जाए। शनिवार को होने वाले इस आक्रमण में कम से कम 3 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। 

घायलों में अधिकांश पत्रकार हैं जिनमें आईआरआईबी की "दरी" सेवा के पत्रकार भी शामिल हैं।  पुरस्कार वितरण समारोह में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे।  मज़ारे शरीफ़ में पत्रकारों के पुरस्कार समारोह में हुए हमले की बड़े पैमाने पर निंदा की जा रही है।  ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, मज़ार शरीफ़ में ईरानी काउंसलर, अफ़ग़ानिस्तान की तिबयान सांस्कृतिक केन्द्र, वहां पर मीडिया का समर्थन करने वाले संगठनों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स