Apr १६, २०२३ ०९:१५ Asia/Kolkata
  • मैक्रां ने किये विवादित बिल पर हस्ताक्षर, प्रदर्शनकारी अब भी सड़कों पर

फ्रांसीसियों के भारी विरोध के बावजूद इमैनुअल मैक्रां ने रिटायरमेंट की आयु बढ़ाने वाले बिल पर हस्ताक्षर कर दिये।

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएक मैक्रां ने शनिवार को उस विवादित बिल पर हस्ताक्षर कर दिये जिसका विरोध पिछले कई सप्ताहों से फ्रांस में किया जा रहा था।  फ्रांस के श्रममंत्री के अनुसार यह क़ानून अब सितंबर से लागू किया जाएगा।  इस हिसाब से फ्रांस में अब सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्षों से बढाकर 64 वर्ष कर दी गई है। 

दूसरी ओर फ्रांस में रिटायरमेंट की आयु बढ़ाने वाले बिल का विरोध अब भी जारी है।  वहां के लोग कह रहे हैं कि वे उस समय तक अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे जबतक सरकार इस क़ानून को वापस नहीं ले लेती।  बहुत से फ्रांसीसी प्रदर्शनकारियों के हाथों में प्लेकार्ड और पोस्टर थे जिनपर लिखा हुआ था कि हम हार नहीं मानेंग, यह लड़ाई जारी रहेगी।

पेंशन बिल को लेकर फ्रांस में विरोध प्रदर्शनों का क्रम पिछले तीन महीनों से जारी है।  इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई बार प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिसंक झड़पें भी हुई हैं।  शुक्रवार को जब फ्रांस की कंसटीट्यूशनल काउंसिल में रिटायरमेंट बिल पेश किया गया था तो इसके विरोध में राजधानी पेरिस में हज़ारों लोग सड़कों पर निकल आए थे।    इन लोगों की पुलिस के साथ झड़पें हुई जिसके बाद पुलिस ने दसियों प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजि

टैग्स