यमन ने की सुरक्षा परिषद के क्रियाकलापों की आलोचना
https://parstoday.ir/hi/news/world-i123968-यमन_ने_की_सुरक्षा_परिषद_के_क्रियाकलापों_की_आलोचना
यमन का मानना है कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति स्थापित कराने में सुरक्षा परिषद पूरी तरह से अक्षम है। 
(last modified 2023-05-01T02:55:59+00:00 )
May ०१, २०२३ ०८:२५ Asia/Kolkata
  • यमन ने की सुरक्षा परिषद के क्रियाकलापों की आलोचना

यमन का मानना है कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति स्थापित कराने में सुरक्षा परिषद पूरी तरह से अक्षम है। 

यमन की नैश्नल साल्वेशन सरकार के मानवाधिकार मंत्रालय ने घोषणा की है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद इस देश में शांति स्थापित कराने के प्रति कभी भी गंभीर नहीं रही है। 

यमन के मानवाधिकार मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट मे कहा गया है कि इस देश पर हमले के दौरान सुरक्षा परिषद ने पाखंडी तरीका अपनाया और यमन पर आक्रमण में आक्रमणकारियों को सही ठहराया।  रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद ने इस दौरान यह सिद्ध कर दिया है कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति स्थापित कराने में वह पूरी तरह से अक्षम है। 

यमन की रिपोर्ट में सुरक्षा परिषद को अमरीका तथा ब्रिटेन के लक्ष्यों को साधने का साधन बताया गया है।  यमन की नैश्नल साल्वेशन सरकार के अनुसार सुरक्षा परिषद ने यमन में सकारात्मक भूमिका नहीं निभाई बल्कि वह तो शत्रुता बढ़ाने का माध्यम बनी रही।

यमन की नैश्नल साल्वेशन सरकार के मानवाधिकार मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के भीतर जिस शांति की सराहना सुरक्षा परिषद की ओर से की गई है उसकी स्थापना में उसकी कोई भूमिका नहीं है। 

याद रहे कि संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद ने अपने हालिया बयाना में यमन पर सऊदी गठबंधन के हमले का उल्लेख किये बिना यमन में स्थापित होने वाली शांति की सराहना की है।  सऊदी गठबंधन ने मार्च 2015 को यमन पर आक्रमण किया था जिसमें इस देश को व्यापक स्तर पर जानी और माली नुक़सान हुआ था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए