May ०६, २०२३ ०८:३४ Asia/Kolkata
  • तीन साल बाद कोरोना की ग्लोबल हेल्थ इमर्जेंसी ख़त्म करने का एलान

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने लगभग साढ़े तीन साल बाद अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोरोना की ग्लोबबल हेल्थ इमरजेंसी ख़त्म करने का एलान कर दिया है।

इस महामारी की शुरुआत दिसम्बर 2019 में चीन से हुई थी और डब्ल्यूएचओ ने इसे जनवरी 2020 में ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी क़रार दिया था जब यह वायरस दुनिया के कई देशों में फैल गया था।

30 जनवरी 2020 को कोरोना को विश्व स्वास्थ्य अपातकाल घोषित करने के बाद डब्ल्यूएचओ ने 12 मार्च 2020 को इसे अंतर्राष्ट्रीय महामारी घोषित किया था।

कोरोना की वजह से पिछले साढ़े तीन साल में 29 अप्रैल तक 7 करोड़ 65 लाख 22 हज़ार से अधिक लोग प्रभावित हुए जबकि इसमें से 69 लाख 21 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

कोरोना की अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य इमरजेंसी समाप्त करने से पहले डब्ल्यूएचओ बार बार चेतावनी दे चुका था कि शायद ही कोरोना अब कभी ख़त्म हो लेकिन अब संस्था ने इसके कम होने की पुष्टि कर दी है।

रोयटर्ज़ के अनुसार डब्ल्यूएचओ ने 5 मई को कोरोना की ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी ख़त्म करने का एलान किया मगर साथ ही कहा कि यह समझना ग़लत होगा कि यह बीमारी ख़त्म हो गई है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स