Jun २२, २०२३ १७:२६ Asia/Kolkata
  • पेरिस धमाके में घायल की संख्या 27 पहुंची, कई की स्थिति गंभीर

फ्रांस की राजधानी पेरिस में बुधवार को बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके में अब तक 27 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, मध्य पेरिस की अल्फोंसे लावेरन में बुधवार शाम क़रीब 5 बजे गैस रिसाव के बाद आग लग गई। जिसकी वजह से आसपास की कई इमारतों में आग लग गई। आरंभ में स्थानीय पुलिस ने इस धमाके से लगने वाली आग से 16 लोगों के घायल होने की सूचना दी थी, लेकिन अब घायलों की संख्या 27 बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में सड़क पर एक क्षतिग्रस्त इमारत से आग और काले धुएं का गुबार उठते देखा जा सकता है। नष्ट हुई इमारत के सामने सड़क पर मलबे का ढेर बिखर गया है। पेरिस के मेयर ने कहा है कि विस्फोट स्थल के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि जिस इमारत में आग लगी वह एक म्यूज़िक स्कूल है।

फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा है कि गैस रिसाव और विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने ट्विटर पर लोगों से क्षेत्र से दूर रहने की अपील की, ताकि फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम को काम करने में बाधा उत्पन्न न हो। कुल 230 फायर ब्रिगेड के सदस्य और 9 डॉक्टर मौक़े पर मौजूद हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि विस्फोट से पहले गैस की तेज़ गंध आ रही थी। विस्फोट के बाद आग की तेज़ लपटें उठने लगी। बहरहाल अभी तक इस घटना के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। साथ ही पुलिस ने भी अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं जारी किया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स