वाइट हाउस से कोकीन बरामद होने पर हड़कंप
https://parstoday.ir/hi/news/world-i126002-वाइट_हाउस_से_कोकीन_बरामद_होने_पर_हड़कंप
अमरीका में वाहट हाउस के भीतर कोकीन मिलने से हड़कंप मंचा हुआ है।
(last modified 2023-07-05T05:40:33+00:00 )
Jul ०५, २०२३ ११:०७ Asia/Kolkata
  • वाइट हाउस से कोकीन बरामद होने पर हड़कंप

अमरीका में वाहट हाउस के भीतर कोकीन मिलने से हड़कंप मंचा हुआ है।

वाशिंग्टन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि दमकल विभाग को वाहट हाउस में एक पैकेट मिला जिसकी जांच के बाद यह पता चला कि वो कोकीन है तो कुछ देर के लिए वाहट हाउस के एक भाग को बंद करना पड़ा।

दो अधिकारियों ने अख़बार को बताया कि वाहट हाउस के एक भाग में पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया और उस भाग को बंद कर दिया गया। वाइट हाउस के पश्चिमी भाग में जो पैकेट मिला उसके बारे में बहस शुरू हो गई है। जिस समय यह घटना हुई राष्ट्रपति जो बाइडन वाइट हाउस में नहीं थे।

वाइट हाउस के पश्चिमी भाग में सैकड़ों लोग कार्यरत रहते हैं और आवाजाही बहुत रहती है।

इंटैलीजेंस सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि हम इस की जांच कर रहे हैं कि यह पदार्थ वाइट हाउस के भीतर किस तरह पहुंचा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें