Jul २८, २०२३ १६:५१ Asia/Kolkata
  • हामिद करज़ई ने पाकिस्तानी सेना के हमलों की भर्त्सना की

अफ़गानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने पाकिस्तानी सेना के राकेट हमलों की भर्त्सना की।

हामिद करज़ई ने पक्तिका प्रांत में पाकिस्तानी सेना के हालिया राकेट हमलों की भर्त्सना हुए उसे अफगानिस्तान की सम्प्रभुता के खिलाफ बताया है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार हामिद करज़ई ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बर्मल क्षेत्र पर पाकिस्तानी सेना के हालिया राकेट हमलों की भर्त्सना की और उसे अफगानिस्तान की संप्रभुता का स्पष्ट उल्लंघन और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ बताया।

हामिद करज़ई ने ट्वीट करके पाकिस्तान सरकार का आह्वान किया है कि वह अफगानिस्तान के संबंध में अपनी नीतियों को परिवर्तित कर दे और अतिवाद व हिंसा के बजाये भाई- चारे और दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों की नीति अपनाये।

इससे पहले स्थानीय सूत्रों ने बर्मल क्षेत्र पर पाकिस्तानी सेना के राकेट हमलों की सूचना दी थी।

ज्ञात रहे कि अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बर्मल क्षेत्र में कुवंद उपनगर वह जगह है जहां वर्ष 2014-2015 में पाकिस्तानी सेना की कार्यवाही के बाद वज़िरिस्तान के बेघर होने वाले शरणार्थी रहते हैं।

इस्लामाबाद और काबुल के बीच अभी हाल ही में जो समझौता हुआ है उसके अनुसार पाकिस्तान के वज़िरिस्तान क्षेत्र से जो लोग अफगानिस्तान के सीमावर्ती प्रांत में शरण लिए हुए हैं उन्हें अफगानिस्तान के दूसरे प्रांतों में स्थानांतरित किया जायेगा ताकि वे लोग सीमावर्ती प्रांत से दूर हो जायें और पाकिस्तानी सेना के हमलों के लिए कोई बहाना भी न रहे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स