अज़ादारी के कारण तालेबान ने जेल में ठूंसा शिया युवाओं को
आज़ादी से अज़ादारी करने का वादा करने के बाद तालेबान ने अपना वचन तोड़ दिया।
अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर क़ब्ज़ा करने वाले तालेबान ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की अज़ादारी करने के कारण इस देश के कई शिया मुसलमान युवाओं को जेल में डाल दिया।
हालांकि मुहर्रम से पहले तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान में आज़ादी से इमाम हुसैन की अज़ादारी करने का वचन दिया था इसके बावजूद मुहर्रम का जुलूस निकालने वालों के साथ तालेबान के सुरक्षाबलों ने हिंसक व्यवहार किया। उन्होंने कई अज़ादारों को गिरफ़्तार कर लिया।
शफ़क़ना समाचार एजेन्सी के अनुसार पहली मुहर्म से दस मुहर्रम के बीच अज़ादारी करने के कारण गिरफ़्तार कई शिया जवानों को तालेबान ने जेल में डालने का आदेश दे दिया है। इन जवानों को अशरे के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ़्तार किया गया।
इनमें से 6 जवानों को सात मुहर्रम के दिन ग़ज़नी में अलम उठाने के कारण पकड़ा गया जबकि उनपर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया। चार शिया जवानों को दस मुहर्रम के दिन तालेबान ने गिरफ़्तार करवाया।
उल्लेखनीय है कि इसी के साथ यह भी ख़बर मिली है कि मुहर्रम के आरंभ के दस दिनों के दौरान अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान की गोलियों से 4 अज़ादार मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए