Aug २२, २०२३ १२:११ Asia/Kolkata
  • पश्चिमी किनारे की समस्त इस्राईली कालोनियां ग़ैर कानूनी हैं

मध्यपूर्व में शांति प्रक्रिया के राष्ट्रसंघ के समन्वयकर्ता ने कहा है कि पश्चिमी किनारे पर जितनी भी इस्राईली कालोनियां बनी हैं सब ग़ैर कानूनी हैं।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार मध्यपूर्व में राष्ट्रसंघ की शांति प्रक्रिया के समन्वयकर्ता ने इस्राईल द्वारा पश्चिमी किनारे पर बनाई जाने वाली कालोनियों पर आपत्ति जताई और कहा कि यह समस्त कालोनियां गैर कानूनी हैं। इसी प्रकार राष्ट्रसंघ के समन्वयकर्ता ने कहा कि ग़ैर कानूनी कालोनियों का निर्माण शांति की दिशा की रुकावट है।

उन्होंने कहा कि जायोनी अधिकारियों को चाहिये कि वे फिलिस्तीनियों के मकानों व सम्पत्तियों को ध्वस्त करना बंद करें और इस्राईली सेना को चाहिये कि वह भी संयंम का परिचय दे।

राष्ट्रसंघ के समन्वयकर्ता ने कहा कि ग़ज़्ज़ा पट्टी की स्थिति बहुत दयनीय है और इस क्षेत्र को विद्दुत संकट का सामना है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि गज्जा पट्टी में 12 लाख फिलिस्तीनियों की सहायता के लिए साढ़े तीन करोड़ डॉलर की ज़रूरत है।

ज्ञात रहे कि अभी कुछ समय पहले जायोनी अधिकारियों ने जार्डन और मिस्र में फिलिस्तीनी प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें अपनी आदत के अनुसार कालोनियों के निर्माण को बंद करने और इसी प्रकार फिलिस्तीनियों के खिलाफ सैन्य कार्यवाहियों को बंद करने का खोखला वादा किया था परंतु अपने वादों के विपरीत जायोनी अधिकारी पूरी गति के साथ जायोनी कालोनियों का निर्माण जारी रखे हुए हैं और साथ ही फिलिस्तीनियों के खिलाफ सैनिक कार्यवाहियों को भी विस्तृत रूप से जारी रखे हुए हैं।

फिलिस्तीनी प्रशासन के विदेशमंत्रालय ने जायोनी कालोनियों के निर्माण पर आपत्ति जताते हुए कल शाम को कहा था कि जायोनी शासन दो सरकारों के विकल्प के समाधान के बारे में नहीं सोचता बल्कि वह इस विचार को खत्म कर रहा है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स