Aug ३१, २०२३ १२:३९ Asia/Kolkata
  • दक्षिण अफ़्रीका के शहर जोहानसबर्ग की एक इमारत में भीषण आग, 63 लोगों की मौत, 43 घायल

दक्षिण अफ़्रीका के शहर जोहानसबर्ग के सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट में स्थित एक पांच मंज़िला इमारत में आग लगने से 63 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया और आपातकालीन कार्यकर्ताओं ने बताया कि दक्षिण अफ्रीक़ा के जोहानसबर्ग में एक बहुमंज़िला इमारत से अब तक 63 लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं।

जोहानसबर्ग आपातकालीन प्रबंधन सेवा के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलाउदज़ी का कहना है कि गुरुवार सुबह शहर के सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट में स्थित एक इमारत में आग लग गई, जिससे इमारत जलकर राख हो गई। अब तक 63 शवों को इमारत से निकाला गया है, लेकिन मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।

मुलाउदज़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहाः नवीनतम अपडेट, 63 शव बरामद किए गए हैं और 43 लोग घायल हुए हैं।

मुलाउदज़ी ने इससे पहले बताया था कि मरने वालों में कम से कम एक बच्चा भी शामिल है।

घायलों का शहर के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में इलाज जारी है, हालांकि कुछ घायलों की स्थिति काफ़ी गंभीर है, जिसे देखते हुए मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है।

मुलाउदज़ी ने कहा कि जिस इमारत में आग लगी है, वह एक अनौपचारिक इमारत थी, जिसमें कुछ बेघर लोग, बिना किसी औपचारिकता के रहने चले गए थे। msm

टैग्स