Sep ०२, २०२३ १९:०७ Asia/Kolkata
  • जापान में तेज़ी से बढ़ता जनसंख्या संकट

विश्व के कुछ देश जहां पर बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंतित हैं वहीं पर जापान, घटती जनसंख्या को बढ़ाने के लिए अरबों डालर ख़र्च कर रहा है।

जापान में घटती जनसंख्या के बीच वहां पर पलायन करके आने वालों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। 

जापान की सरकार अपने देश में घटती जन्मदर को लेकर बहुत चिंतित है।  जनसंख्या को बढ़ाने के लिए जापान की सरकार की ओर से कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं किंतु अभी किसी का कोई सकारात्मक जवाब सामने नहीं आ सका है।  इसी बीच यह बात सामने आई है कि जापान में आने वाले शरणार्थियों के बीच जन्म दर में लगभग 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

बताया जा रहा है कि पिछले चार दशकों की तुलना में जापान की जनसंख्या में इस समय 50 प्रतिशत की कमी आई है।  देश में जनसंख्या बढ़ाने के मुद्दे को जापान की सरकार ने अपनी प्राथमिकता में शामिल कर रखा है।  जापान में इस साल बच्चों की देखभाल और शादीशुदा जोड़ों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 25 अरब डालर का बजट विशेष किया गया है। 

जानकारों का कहना है कि जापान में जन्मदर अगर इसी प्रकार बनी रही तो वहां की जनसंख्या में अगले पांच वर्षों के दौरान दस मिलयन अर्थात एक करोड़ की कमी हो जाएगी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स