उत्तरी कोरिया ने फिर दाग़ीं बैलिस्टिक मिसाइलें
(last modified Wed, 13 Sep 2023 05:43:12 GMT )
Sep १३, २०२३ ११:१३ Asia/Kolkata
  • उत्तरी कोरिया ने फिर दाग़ीं बैलिस्टिक मिसाइलें

किम जोंगऊन की अनुपस्थिति में उत्तरी कोरिया से मिसाइलें दाग़े जाने की ख़बरे आई हैं।

दक्षिणी कोरिया की सेना की ओर से एलान किया गया है कि उत्तरी कोरिया ने कोरिया प्रायद्वीप के पूर्वी क्षेत्र में कम दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल दाग़ी है। 

दक्षिणी कोरिया के अनुसार उत्तरी कोरिया की ओर से 10 मिनट के अंतराल के साथ कम दूरी की मारक क्षमता वाले दो मिसाइल दाग़े गए।  इनको सूनान नामक क्षेत्र से दाग़ा गया।  इस संबन्ध में अभी कोई विसतृत रिपोर्ट नहीं मिली है किंतु जापान के तटरक्षक बलों ने समुद्र में मिसाइल के गिरने की पुष्टी की है। 

उल्लेखनीय है कि बुधवार को दक्षिणी कोरिया की ओर से यह सूचना एसी स्थति में दी गई है कि जब उत्तरी कोरिया के नेता किम जांगऊन इस समय रूस की यात्रा पर हैं।  रूस में जहां वे एक ओर नेताओं के साथ मुलाक़ातें कर रहे हैं उसी दौरान उनके देश के द्वारा नए दो मिसाइल दाग़ने की ख़बर दक्षिणी कोरिया ने दी है।  उत्तरी कोरिया अमरीका की शत्रुता के कारण अपनी सैन्य शक्ति को लगातार मज़बूत करता आ रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स