Sep १७, २०२३ १६:०४ Asia/Kolkata
  • किम जांगऊन और सरगेई शोइगों के बीच मुलाक़ात

रूस के उत्तरी कोरिया के बीच रक्षा क्षेत्र में होने वाले सहयोग को लेकर अमरीकी अधिकारी चेतावनी देने की मु्द्रा में आ गए हैं।

उत्तरी कोरिया के नेता ने रूस के रक्षा मंत्री से इस देश के सुदूरपूर्व नगर व्लादिवोत्सोक में भेंटवार्ता की है।  इस मुलाक़ात में दोनो नेताओं ने रक्षा सहयोग के विषय पर बात की। 

उत्तरी कोरिया के नेता और रूस के रक्षामंत्री ने रणनीतिक और सामरिक समन्वय, रक्षा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को अधिक से अधिक मज़बूत बनाने पर बल दिया। 

किम जोंगऊन ने रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन के साथ भेंटवार्ता के बाद कोम्सोमोलिस्क नगर में विमान निर्माण करने वाले एक कारखाने का निरीक्षण किया।  रूस के उद्योग मंत्री ने उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंगऊन को सुखोई-35 और सुखोई सुपरजेट-100 बनाने वाले कारखानों को दिखाया। 

उत्तरी कोरिया के नेता की रूस यात्रा ने अमरीका की चितां बढ़ा दी है।  इस चिंता की स्थति में अमरीकी अधिकारी विरोधाभास बयानबाज़ी कर रहे हैं और कभी-कभी धमकियां देने पर भी उतर आए हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह मंगलवार को उत्तरी कोरिया के नेता किम जांगऊन रूस पहुंचे थे।  4 वर्षों के बाद यह उनकी रूस की दूसरी यात्रा थी।  रूस पहुंचने के बाद उत्तरी कोरिया के नेता ने पहले रूस के राष्ट्रपति से भेंट करके सैन्य क्षेत्र में विस्तार के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स