अफग़ानिस्तान में भूकंप में दो हज़ार से अधिक की मौत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i128958-अफग़ानिस्तान_में_भूकंप_में_दो_हज़ार_से_अधिक_की_मौत
हरात में भीषण भूकंप के बाद कई बार तेज़ झटके महसूस किये गए।
(last modified 2023-10-08T11:02:20+00:00 )
Oct ०८, २०२३ ११:३४ Asia/Kolkata
  • अफग़ानिस्तान में भूकंप में दो हज़ार से अधिक की मौत

हरात में भीषण भूकंप के बाद कई बार तेज़ झटके महसूस किये गए।

अफ़ग़ानिस्तान के हरात में शनिवार को आने वाले भूकंकप में मरने वालों की संख्या दो हज़ार से पार हो गई है।  हरात प्रांत में शनिवार को एक भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रेकट्टर स्केल पर 6.3 बताई गई थी।

इसके बाद भूकंप के कई झटके महसूस किये गए जिनकी तीव्रता भूकंप की तीव्रता से कहीं अधिक बताई जा रही है।  भूकंप में इससे पहले मृतको की संख्या 25 बताई गई थी जबकि घायलों की तादाद 40 थी। 

अफ़ग़ानिस्तान में आने वाले इस भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ईरान, तुर्कमनिस्तान और उज़बेकिस्तान में भी इसको महसूस किया गया।  भूकंप के कारण बहुत से घर आंशिक रूप में तो कई पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।  भूकंप से हेरात के कई गांव बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। 

शफ़क़ना समाचार एजेन्सी के अनुसार हरात के तालेबान कमांडर ने इस भूकंप में दसियों लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है जिनमें 8 बच्चे भी शामिल हैं। गवर्नर के प्रवक्ता ने मृतकों की संख्या में वृद्धि की संभावना व्यक्त की है।  संपर्क साधनों मे विघ्न के कारण भूकंप प्रभावितों की सहायता करने में बाधाएं आ रही हैं।

इसी बीच काबुल में इस्लामी गणतंत्र ईरान के दूतावास ने भूकंप प्रभावितों के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट करते हुए उनके लिए हर प्रकार की सहायता की पेशकश की है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।