Nov ०७, २०२३ १३:०८ Asia/Kolkata
  • बच्चों की क़ब्रगाह बनता जा रहा है ग़ज़्ज़ा, संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के बयान से बढ़ी बेचैनी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आगाह किया है कि ग़ज़्ज़ा में गहन रूप धारण कर रहा हिंसक टकराव, दुनिया को हिला रहा है, क्षेत्र में उथलपुथल मचने की वजह बन रहा है, जिससे बड़ी संख्या में मासूम ज़िन्दगियां बर्बाद हो रही हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल द्वारा लगातार किए जाने वाले पाश्विक हमले पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए यह ज़ोर देकर कहा कि इस बर्बर, भयावह विध्वंस से बाहर निकलने के लिए तत्काल क़दम उठाए जाने की ज़रूरत है। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने कहा कि हम लेबनान से लेकर सीरिया, इराक़ और यमन तक तनाव में वृद्धि होते देख रहे हैं, जिसकी रोकथाम के लिए ठंडे दिमाग़ और कूटनैतिक प्रयासों का उपयोग करना होगा। उन्होंने बड़े ही दुखी मन से कहा कि ग़ज़्ज़ा, बच्चों के लिए एक क़ब्रगाह बनता जा रहा है। सैकड़ों बच्चों और महिलाओं की हर दिन मौत हो रही है या वे घायल हो रहे हैं।

न्यूयॉर्क में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने कहा कि ग़ज़्ज़ा में दुस्वप्न, एक मानव कल्याण संकट से कहीं बढ़कर है। उन्होंने कहा कि “यह मानवता का संकट है। गहन होता जा रहा है यह संकट, दुनिया को हिला रहा है, क्षेत्र में कोहराम मचा रहा है, और सबसे त्रासदीपूर्ण, इतनी सारी ज़िन्दगियों को बर्बाद कर रहा है।” एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इस्राईली सेना का ज़मीनी अभियान और निरन्तर बमबारी, आम लोगों, अस्पतालों, शरणार्थी शिविरों, मस्जिदों, चर्चों, और यूएन सुविधा केन्द्रों को लपेटे में ले रहे हैं। “कोई भी सुरक्षित नहीं है।”  महासचिव ने ज़ोर देकर कहा कि हिंसक टकराव में शामिल कोई भी पक्ष, अन्तर्राष्ट्रीय मानवतावादी क़ानून से ऊपर नहीं है। एंटोनियो गुटेरेस ने इस बर्बर, भयावह, पीड़ादायी विध्वंस से बाहर निकलने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय कार्यवाही की अपील की है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स