भूकंप के भीषण झटकों से दहल उठा चीन, दर्जनों हताहत व घायल
चीन के कई क्षेत्रों में आने वाले भीषण में मरने वालों की संख्या 111 से अधिक हो गयी है जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गये हैं।
उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु और किंघई प्रांतों में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
किंघई प्रांत के हैदोंग शहर में भी नौ लोग मारे गए और 124 घायल हो गए। चीन की सरकारी न्यूज़ मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।
राष्ट्रपति के निर्देशानुसार, बड़े पैमाने पर खोज और बचाव कार्य समेत प्रभावित लोगों के उचित पुनर्वास और लोगों को सुरक्षित बचाने सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तेज झटके की वजह से कई घर ढह गए हैं जबकि कई घरों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। चीन के गांसु और किंघई प्रांत में सोमवार को आए तेज भूकंप की झटके के बाद बचाव कार्य इस समय तक जारी है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा भूकंप की तीव्रता 5.9 और शिन्हुआ द्वारा 6.2 तीव्रता मापी गई। किंघई प्रांत की सीमा के पास गांसु प्रांत में स्थित है। रिपोर्ट के अनुसार भूकंप की वजह से कुछ स्थानीय गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है।
रिपोर्टों के अनुसार भूकंप सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 59 मिनट पर आया जिसका केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।
ज्ञात रहे कि इससे पहले अगस्त में पूर्वी चीन में 5.4 तीव्रता का हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसमें जिसमें 23 लोग घायल हो गए थे और दर्जनों इमारतें ढह गईं थी। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए