Dec २१, २०२३ ११:१५ Asia/Kolkata
  • आतंकी इस्राईल के ख़िलाफ़ मलेशिया की बड़ी कार्यवाही, ग़ज़्ज़ा के शहीदों का ख़ून रंग लाने लगा

अवैध आतंकी इस्राईली शासन द्वारा ग़ज़्ज़ा पर लगातार पाश्विक हमले जारी हैं। वहीं उसकी इन बर्बरतापूर्ण कार्यवाहियों ने दुनिया भर के लोग और स्वतंत्र देश काफ़ी नाराज़ और आक्रोश में हैं। इस बीच ग़ज़्ज़ा में जारी बमबारी और फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार से नाराज़ मलेशिया ने आतंकी इस्राईल के ख़िलाफ़ एक निर्णायक और बड़ा क़दम उठाया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, मलेशिया ने अवैध आतंकी इस्राईली शासन के ख़िलाफ़ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए उसके झंडे वाले सभी मालवाहक जहाज़ों को अपने पोर्ट पर उतरने से प्रतिबंधित कर दिया है। बुधवार को मलेशिया प्रधानमंत्री अनवर इब्राहीम ने कहा कि यह प्रतिबंध ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल द्वारा लगातार किए जाने वाले पाश्विक हमलों के जवाब में है। अनवर ने कहा कि वह फ़िलिस्तीनियों के ऊपर हो रहे ज़ायोनी शासन के अत्याचारों की निंदा करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस्राईल से जुड़े समुद्री जहाज़ों पर भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहीम ने अपने बयान में कहा कि इस्राईल जाने वाले जहाज़ों को तत्काल प्रभाव से साउथ एशियाई देशों के किसी भी बंदरगाह पर माल लोड करने से रोका जा सकेगा। रिपोर्ट के अनुसार, मलेशियाई सरकार ने सभी इस्राईली शिपिंग कंपनियों को मलेशिया के किसी भी बंदरगाह पर डॉक करने से रोक दिया है। मलेशिया द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों में इस्राईल की जिम कंपनी भी शामिल है। आपको बता दें कि जिम दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी शिपिंग कंटेनर कंपनी है। ग़ौरतलब है कि ग़ज़्ज़ा में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या बीस हज़ार से पार हो चुकी है। मरने वालों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं। इस दौरान घायल होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या साठ हज़ार पहुंच रही है। घायलों में बहुत से लोगों ही हालत चिंताजनक बनी हुई है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स