Dec २३, २०२३ १७:१५ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प के दुबारा सत्तासीन होने की संभावना से ट्रूडो हुए परेशान

ट्रूडो कहते हैं कि जलवायु परिवर्तन को लेकर ट्रम्प की जो सोच है वह पूरी दुनिया के लिए बहुत ही ख़तरनाक है।

कनाडा के प्रधानमंत्री का मानना है कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प यदि फिर अमरीका की सत्ता संभालते हैं तो इससे जलवायु परिवर्तन के प्रयासों को धचका लगेगा।  जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि मैं इसी बात को लेकर बहुत चिंतित हूं। 

ट्रूडो का कहना है कि जब हम सब को मिलकर पर्यावरण बचाने के लिए आगे आना है एसे में ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से, जलवायु परिवर्तन के लिए लड़ी जाने वाली लड़ाई कमज़ोर होगी।  कनाडा के प्रधानमंत्री के अनुसार जलवायु परिवर्तन को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प की जो सोच है वह पूरी दुनिया के लिए बहुत ही ख़तरनाक है। 

उल्लेखनीय है कि ट्रम्प के कार्यकाल में जलवायु परिवर्तन को लेकर 2019 में होने वाले  पेरिस समझौते से ट्रम्प ने अमरीका को बाहर निकाल लिया था।  उसका दावा था कि जलवायु परिवर्तन की बात फ़र्ज़ी है जो चीन का हथकण्डा है।  ट्रम्प ने पेरिस जलवायु समझौते को अमरीकी हितों के विरुद्ध बताया था। 

याद रहे कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले हफ्ते अपने एक संबोधन में कहा था कि वाइट हाउस वापस आने की स्थति में, उत्सर्जन को कम करने के लिए अमरीका, विकासशील देशों को जो 3 अरब डालर देना चाहता है उसको वह निरस्त कर देंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स