Dec २५, २०२३ १८:१७ Asia/Kolkata
  • अपने यहां बांध बनाने के लिए हम दूसरों से अनुमति क्यों लेंं- तालेबान

तालेबान कहते हैं कि कोनर बांध बनाने के लिए हमको पाकिस्तान की आज्ञा की आवश्यकता नहीं है। 

तालेबान के प्रवक्ता ने कहा है कि कोनर नदी पर बांध बनाने के लिए हमको किसी से भी आज्ञा लेने की ज़रूरत नहीं है। 

पाकिस्तान के नेताओं के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया में तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि अपने ही देश के एक क्षेत्र में बांध बनाने के लिए हमको किसी की अनुमति की ज़रूरत नहीं है।  

मुजाहिद कहते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान का पानी किसी की संपत्ति नहीं है।एसे में देश के भीतर बांध बनाने के लिए न तो हमको किसी की अनुमति की आवश्यकता है और न ही हम किसी के दबाव में आएंगे।  तालेबान के प्रवक्ता ने इसी के साथ यह बात भी कही कि तालेबान का मंत्रीमण्डल, अपनी विदेश नीति में अर्थव्यवस्था पर फोकस किये हुए है।यही कारण है कि पड़ोसी देशों के साथ तालेबान, अच्छे संबन्धों का इच्छुक है।

इससे पहले पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत के सूचना मंत्री जान औचकज़ई ने तालेबान के उस फैसले की आलोचना की थी जिसके अन्तर्गत अफ़ग़ानिस्तान में कोनर नदी पर एक बांध बनाए जाने की बात कही गई थी।  उन्होंने इसको शत्रुतापूर्ण कार्यवाही की संज्ञा दी थी।  तालेबान के इस फैसले के बाद से पाकिस्तान के साथ उसके पहले से तनावपूर्ण चले आ रहे संबन्ध और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स