पाकिस्तान सहित कई देशों में क्रिसमस मनाने पर रोक
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी के लोगों के साथ एकता, सहृदयता और समरसता दिखाने के लिए इस वर्ष क्रिसमस के जश्न नहीं मनाये जायेंगे।
समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार अनवारुल हक काकर ने टेलिवीज़न पर एक भाषण में कहा कि गज्जा पट्टी के लोगों के साथ सहानुभूति दर्शाने के लिए इस साल न तो क्रिसमस मनाया जायेगा और न ही खुशी मनाने वाला कोई प्रदर्शन निकाला जायेगा।
उन्होंने पाकिस्तानी लोगों का आह्वान किया कि वे पूरी तरह इस मांग पर अमल करें। उन्होंने कहा कि गज्जा में जो कुछ हो रहा है और गज्जा और पश्चिमी किनारे पर फिलिस्तीनियों पर जो अत्याचार किये जा रहे हैं, महिलाओं और बच्चों की हत्या की जा रही है उसके कारण पाकिस्तान के समस्त लोग और इस्लाम जगत दुःखी हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इसी प्रकार कहा कि इस्लामाबाद ने गज्जा में रक्तपात को रोकने और फिलिस्तीनियों की रक्षा में अंतरराष्ट्रीय बैठकों में अपनी आवाज़ उठायी है और पाकिस्तान, फिलिस्तीनियों की सहायता और गज्जा में घायलों की मदद व उपचार के लिए मिस्र और जार्डन से संपर्क में है।
इसी बीच संयुक्त अरब इमारात के शार्जा शहर की पुलिस ने भी एलान किया है कि गज्जा के लोगों से सहानुभूति व्यक्त करने के लिए हर प्रकार का पटाखा छोड़ना और खुशी का जश्न मनाना मना है। जार्डन के कलाकारों की युनियन ने एलान किया है कि एसी स्थिति में जश्न मनाने के विषय का कोई अर्थ ही नहीं है जब गज्जा के लोगों पर बमबारी की जा रही है।
जार्डन में कलाकारों की यूनियन के प्रमुख मोहम्मद युसूफ अलएबादी ने भी कहा है कि इस साल कंसर्ट करने और जश्न मनाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। इराक, मिस्र और लेबनान जैसे दूसरे अरब देशों में भी क्रिसमस के जश्न नहीं मनाये जायेंगे। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।