Jan ०७, २०२४ १६:४१ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए मतदान, विपक्ष की बड़ी पार्टियों ने चुनाव का किया बहिष्कार

बांग्लादेश में आम चुनावों के लिए पोलिंग जारी है जहां देश भर में डेढ़ हज़ार से अधिक उम्मीदवार मैदान में होंगे जबकि देश की बड़ी विपक्षी पार्टियों ने बायकाट किया है।

मतदान शुरू होते ही प्रधानमंत्री हसीना वाजिद ने अपना वोट डाला। वो पांचवीं बार देश का प्रधानमंत्री पद संभालने के लिए मैदान में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हुई।

अपना वोट डालने के बाद शैख़ हसीना वाजिद ने कहा कि बांग्लादेश एक स्वाधीन देश है और जनता मेरी ताक़त है।

चुनाव से एक दिन पहले तक देश भर में प्रदर्शन और हंगामे हुए और कई पोलिंग बूथों को आग लगा दी गई।

बांग्लादेश में नेशनलिस्ट पार्टी के बाद वर्तमान प्रधानमंत्री शैख़ हसीना की चुनाव में दोबारा जीत को निश्चित माना जा रहा है जिसके बाद 75 वर्षीय नेता पांचवीं बार प्रधनमंत्री बन जाएंगी लेकिन अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह एकतरफ़ा चुनाव है जिसे स्वतंत्र और पारदर्शी नहीं माना जा सकता।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स