Jan १८, २०२४ १०:५० Asia/Kolkata
  • तालेबान ने दी सीमा को हमेशा के लिए बंद करने की धमकी

तालेबान ने पाकिस्तान से मिलने वाली सीमा को हमेशा के लिए बंद करने की धमकी दी है।

अफ़ग़ानिस्तान में सत्ता पर बैठे तालेबान ने धमकी दी है कि पाकिस्तान की सरकार के साथ यदि समझौता नहीं होता है तो फिर हम दोनो देशों की सीमाओं को हमेशा के लिए बंद कर देंगे।

पाकिस्तान के संचार माध्यमों के अनुसार तूरख़म सीमा को खुला रखने के लिए तालेबान और पाकिस्तान की सरकार के बीच चल रही वार्ता परिणामहीन रही है।  एसे में तालेबान ने तूरख़म और ख़रलाची नामक सीमाओं को हमेशा के लिए बंद करने की धमकी दी है।

पाकिस्तान के नए क़ानून के हिसाब से तूरख़म सीमा से गुज़रने के लिए पासपोर्ट और वीज़ा ज़रूरी है।  जिन लोगों के पास यह डाक्यूमेंट्स नहीं होंगे उनको वहां से गुज़रने नहीं दिया जाएगा।  पाकिस्तान के इस फैसले की प्रतिक्रिया में अफ़ग़ानिस्तान के तालेबान ने अपने यहां पाकिस्तान के ट्रकों को आने से रोक दिया है।  इससे पहले पाकिस्तान के कारण तूरख़म सीमा लगातार 9 दिनों तक बंद रही थी जिसके कारण दोनों पक्षों को बहुत अधिक आर्थिक क्षति पहुंची। 

उधर कराची बंदरगाह पर अफ़ग़ानिस्तान के व्यापारिकों को अपना माल छुड़ाने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।  इसी बीच जानकारों का कहना है कि अगर पाकिस्तान के अधिकारियों और तालेबान के बीच सीमावर्ती विवाद को लेकर कोई परिणाम नहीं निकलता है तो फिर काबुल, इस्लामाबाद के साथ वार्ता प्रक्रिया को रोक सकता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स