Jan १८, २०२४ ११:५५ Asia/Kolkata
  • फिर उठी सुरक्षा परिषद में सुधार की मांग, इस बार गुटेरस आए सामने

राष्ट्रसंघ के महासचिव ने सुरक्षा परिषद के ढांचे में सुधार करने की मांग की है।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा है कि सुरक्षा परिषद के ढांचे में सुधार, विवादों को सुलझाने और झगड़ों को रोकने में सहायक सिद्ध हो सकता है।

स्विटज़रलैण्ड के दावोस नगर में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के अवसर पर राष्ट्रसंघ के महासचिव ने कहा कि यह सुधार, विकास के मार्ग पर अग्रसर देशों को अपनी आवाज़ रखने का अवसर प्रदान कर सकते हैं।  उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद के गठन को आठ दकशों का समय गुज़र चुका है।  एसे में नई पीढ़ी के लिए उसको पुनर्जीवित किया जाना चाहिए।

अपने संबोधन के दूसरे भाग में गुटेरस ने ग़ज़्ज़ा पर बोलते हुए कहा कि ग़ज़्ज़ा युद्ध को रुकवाने के लिए विश्व समुदाय ने अभी तक कोई काम नहीं किया है।  विश्व एसी हालत में ग़ज़्ज़ा युद्ध का मूक दर्शक बना हुआ है कि जब वहां पर बहुत बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं मारी जा रही हैं।  इसी के साथ बहुत से फ़िलिस्तीनी अपना घरबार छोड़ने के लिए विवश हैं।  यह फ़िलिस्तीनी, मानवीय सहायता से भी वंचित हो चुके हैं।

राष्ट्रसंघ के महासचवि का कहना था कि वर्तमान समय में विश्व को विश्वास के संकट का सामना करना पड़ रहा है।  उनका कहना था कि दावोस सम्मेल का इस वर्ष का नारा भी विश्वास की बहाली या विश्वास का पुनर्निमाण है।  याद रहे कि प्रति वर्ष स्वीज़रलैण्ड के दावोस नगर में विश्व आर्थिक मंच की बैठक होती है जिसमें विश्व के देशों के नेता भाग लेते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स