Jan २४, २०२४ १३:३९ Asia/Kolkata
  • पश्चिम अब यूक्रेन को पैसा नहीं दे रहा हैः क्रेमलिन

क्रेमलिन के प्रवक्ता कहते हैं कि पश्चिमी देश अब यूक्रेन को ठीक से पैसे नहीं दे रहे हैं।

तास समाचार एजेन्सी के अनुसार देमेत्री पेस्कोफ का कहना है कि वर्तमान समय में यूक्रेन के राष्ट्रपति बहुत ही कठिन दौर से गुज़र रहे हैं। बाहर से पैसा और हथियार न मिलने के कारण यूक्रेन युद्ध लंबा खिंच जाएगा जिसके कारण बहुत से लोग उनसे नाराज़ होते जा रहे हैं। 

मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अपने भाषण में इस बात का उल्लेख किया उनके देश को पश्चिम की सहायता की बहुत ज़रूरत है।  उन्होंने शिकायत की है कि यूक्रेन का समर्थन करने में पश्चिमी देश एकजुट नहीं हैं।  ज़ेलेंस्की के अनुसार यही विषय, यूक्रेन युद्ध के लंबा खिंचने का कारण बनेगा।  उनका कहना था कि रूस पर यूक्रेन की विजय उसी स्थति में हो सकती है कि जब नेटो का हर सदस्य देश, अपने दायित्व का निर्वाह सही ढंग से करे। 

इसी बीच यूक्रेन की वायुसेना के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह बात स्वीकार की है कि रूसी मिसाइलों का मुक़ाबला करना अब उनके लिए मुश्किल हो रहा है।  यूरी ईहनात के अनुसार अमरीका की राजनैतिक समस्याएं और कुछ यूरोपीय देशों की ओर से सहायता करने में आनाकानी ने हमारे लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं।  हम उनकी सहायता पर ही निर्भर हैं। 

कुछ समय पहले श्पेगल पत्रिका ने रिपोर्ट दी थी कि नेटो के कुछ सदस्य देशों की ओर से यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता के प्रस्ताव को जर्मनी की संसद ने रद्द कर दिया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स