Jan २५, २०२४ १४:०० Asia/Kolkata
  • विमान गिराए जाने के बाद रूस ने बुलाई आपात बैठक

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि पकड़े गए यूक्रेनी सैनिकों को ले जा रहे रूसी विमान के गिराए जाने के बाद रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की आपात बैठक बुलाई है।

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि मॉस्को ने राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। लावरोव ने कहा कि एक रूसी आईएल-76 परिवहन विमान को मार गिराया गया, जिसमें तीन रूसी अधिकारियों और छह चालक दल के सदस्यों सहित 65 पकड़े गए यूक्रेनी सैनिक सवार थे। उन्होंने कहा कि यह यूक्रेन द्वारा किया गया आतंकवादी हमला था, जिसके चलते विमान में सवार सभी लोग मारे गए।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि यूक्रेन द्वारा खार्किव क्षेत्र से लॉन्च की गई एक वायु रक्षा मिसाइल ने बेलगोरोड क्षेत्र में विमान को गिरा दिया। आईएल-76 पकड़े गए 65 यूक्रेनी सैनिकों को युद्ध बंदी की अदला-बदली के लिए मॉस्को से बेलगोरोड ले जा रहा था, जिस पर मॉस्को और कीव के बीच सहमति बनी थी। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स