Jan २५, २०२४ १४:१३ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीन के समर्थन में होती वृद्धि से अमेरिका हैरान, अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने

एक ओर अमेरिका और कुछ पश्चिमी देश लगातार अवैध आतंकी इस्राईली शासन के अपराधों का हर तरह से समर्थन करते हुए नज़र आ रहे हैं तो दूसरी ओर विश्व भर की न्यायप्रेमी सरकारें और विशेष रूप से आम जनमत फ़िलिस्तीन और ख़ासकर ग़ज़्ज़ा की मज़लूम जनता का समर्थन करते हुए दिखाई दे रही है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के बढ़ते समर्थन से व्हाइट हाउस में बैठे हुए अधिकारी भी हैरान हैं और अब तो उनको अवैध आतंकी इस्राईली शासन का समर्थन करने की वजह से अपने ही देश में आम लोगों के ग़ुस्से का शिकार भी होना पड़ रहा है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने चुनावी कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी वहां मौजूद फ़िलिस्तीन के समर्थकों ने उनके ख़िलाफ़ नारे लगाना शुरु कर दिया, जिसकी वजह से बाइडन को कई बार अपने भाषण को बीच में ही रोकना पड़ा।

अमेरिकी मीडिया ने ख़बर दी है कि बाइडन के भाषण के दौरान हंगामा हो गया और वहां मौजूद लोगों ने फ़िलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन अपनी सहयोगी कमला हैरिस के साथ 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनल्ड ट्रम्प की भागीदारी के ख़तरों के बारे में बात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब बाइडन ने गर्भपात क़ानून को और सीमित करने के संबंध में रिपब्लिकन योजना के बारे में बात करने की कोशिश की तो वहां मौजूद लोगों ने हर कुछ मिनट पर "बाइडन नस्लीय हत्यारा है", "तुरंत युद्धविराम लागू करो नहीं तो हम वोट नहीं देंगे" के नारे लगाने शुरु कर दिए। इस बीच वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को अमेरिकी राष्ट्रपति के भाषण से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन उनकी संख्या ज़्यादा होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए और भाषण के अंत तक जो बाइडन को फ़िलिस्तीन समर्थकों के नारे सुनने पड़े। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स