Jan ३०, २०२४ १६:३५ Asia/Kolkata
  • अमरीका का बयान, ईरान से टकराव नहीं चाहते

जॉर्डन में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमले के बाद वाइट हाउस के प्रवक्ता ने ऐलान किया है कि अमेरिका, ईरान के ख़िलाफ युद्ध नहीं चाहता है और हमारा ईरानी सरकार के साथ कोई टकराव नहीं है।

इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक, वाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संबंधों के समन्वयक जॉन केर्बी ने वाशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अमेरिका ईरान के ख़िलाफ युद्ध नहीं चाहता है और हम ईरान सरकार से किसी भी तरह के संघर्ष के इच्छुक नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के किसी भी फ़ैसले से पहले कुछ भी नहीं कहना चाहेंगे, सिर्फ़ इतना ही कहना चाहते हैं कि अमेरिका के खिलाफ इस तरह के हमले लगातार जारी हैं और इन हमलों में अमेरिकी सैनिकों को नुक़सान उठाना पड़ रहा है।

 जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ कई बैठकें की हैं और विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के सहयोगियों ने भी मध्यपूर्व की मौजूदा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। जॉन किर्बी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अमेरिका, इस्राईल का भागीदार और सहयोगी है और अमेरिका इस्राईल का समर्थन जारी रखेगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स